बड़ी खबर उत्तराखंड: यहां झील से मिले दो शव, क्षेत्र में मची सनसनी

Big news Uttarakhand: Two dead bodies found from the lake here, sensation created in the area
उत्तराखंड की नैनीताल और भीमताल झील से आज सवेरे दो शव मिलने से सनसनी फैल गई। नैनीझील से 25 वर्षीय तो भीमताल झील से लगभग 40 वर्षीय युवक का शव मिला है।
सोमवार सवेरे नैनीताल जिले में भीमताल केंचुली देवी मंदिर के पास झील में उतराते शव को देखकर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने नाव की मदद से शव को बाहर निकाला। लगभग 40 वर्षीय इस युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी। शव कई दिन पुराना माना जा रहा है।
शव के शरीर पर चोट के निशान नहीं दिख रहे हैं और मौत का कारण डूबना माना जा रहा है। इसके बाद लगभग 10 बजे नैनीझील में क्वालिटी बोट स्टैण्ड के पास एक युवक का शव उतराता दिखा तो नाविकों ने पुलिस को सूचित किया और शव को झील से बाहर निकाला। पुलिस शव को अस्पताल ले आई लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत बताया। मृतक गेठिया निवासी विकास कुमार बताया जा रहा है।