
देहरादून
पिछले दिनों एमएसके इवेन्ट्स आस्ट्रेलिया और इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स उत्तराखण्ड के तत्वावधान में कवि दरबार का तीसरा संस्करण देहरादून स्थित उत्तराखण्ड स्टेट सेंटर सभागार में आयोजित किया गया। मोहम्मद शमीम खान (एमएसके इवेन्ट्स आस्ट्रेलिया), कनवेनर रिफत शाकेब और को-आर्डीनेटर अलीशान शेख द्वारा आयोजित यह कवि सम्मेलन दीप प्रज्वलन और शायर खुमार बाराबंकवी की तस्वीर पर माल्यार्पण के साथ आरंभ हुआ। अंतर्राष्ट्रीय कवि और कवियत्रियों को ट्रॉफी देकर उन्हें सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इमरान मसूद का शाॅल और गुलदस्ता देकर इस्तकबाल किया गया। उनके अलावा मिक्की अफजाल, बोबी त्यागी, आजाद अली, सुनील कश्यप और राव मुशर्रफ अली विशेष अतिथि थे। इस कार्यक्रम में मुम्बई से हनीफ पटनी और शामी एम् इरफान विशेष रूप से शामिल हुए।
कवि दरबार देहरादून का तीसरे संस्करण में संजीव साज की अध्यक्षता (सदारत) में आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में वारिस वारसी, नदीम अनवर, विभा शुक्ला, फैज खुमार बाराबंकवी, जुनैद अख्तर, अफज़ल इलाहाबादी, जसप्रीत कौर फलक, संजीव साज, शारिक़ क़मर, रिफत जमाल, रिजवान अली रिजवान और हसन सोनभद्री ने अपनी बेहतरीन रचनाओं का पाठ किया और श्रोताओं से वाह-वाही पाई। हिन्दी-उर्दू प्रेमी श्रोताओं से खचाखच भरे सभागार में शांति, एकता, सहिष्णुता व भाईचारा का संदेश देते हुए भारत जोड़ो कवि दरबार का तीसरा संस्करण सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस कवि सम्मेलन का संचालन (निजामत) हसन सोनभद्री ने किया। बता दें कि, एमएसके इवेन्ट्स आस्ट्रेलिया द्वारा कवि दरबार (मुशायरा) का आयोजन नियमित देश के अलग-अलग शहरों में किया जा रहा है। इसका चौथा संस्करण आगामी 14 अक्तूबर को मध्यप्रदेश के इंदौर में आयोजित किया जाएगा।