हर्षल फाउंडेशन एक बहु आयामी समाजसेवी संस्था है, जो पिछले 12 वर्षो से उत्तराखण्ड में विभिन्न क्षेत्रों में समाज के उत्थान के लिए काम कर रही हैं। इसके मुख्य कार्यक्षेत्र निम्न है- दिव्या गो का पुनर्वास, नव युवतियों में मासिक धर्म स्वास्थ्य को बढ़ावा देना, स्कूलों में सेनेटरी नैपकिन वेनडिग मशीन लगाना, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण सुरक्षा आदि ।
संस्था के मुख्य संरक्षक जस्टिस राजेश टण्डन की अध्यक्षता में आज एक जनरल मीटिंग हुई। जिसमें नई कार्य कारनी का गठन किया गया। नव निर्वाचित सदस्य निम्न है
डॉ रमा गोयल ट्रस्टी सेक्रेटरी
जस्टिस राजेश टण्डन मुख्य संरक्षक
मेजर जनरल शम्मी सब्बरवाल (retd)संरक्षक
ब्रिगेडियर के जी बेहल संरक्षक (रिटायर्ड) संरक्षक
अशोक विंडलास संरक्षक
अनुपम शर्मा अध्यक्ष
कर्नल आमेश राम मन्हास (रिटायर्ड) उपाध्यक्ष
विनोद कुमार सिंघल उपाध्यक्ष
सुनील अग्रवाल उपाध्यक्ष
कुंवर राज अस्थाना महा मंत्री, प्रमोद भारती सह सचिव
कौशलेश कुमार अग्रवाल कोषाध्यक्ष
एक्जीक्यूटिव सदस्य
सिंधु गुप्ता
संगीता गुप्ता
राम गोपाल
दीपक सिंघल
मीडिया इंचार्ज- हिमांशु परिहार सुनीता रावत
डायरेक्टर- शशि टण्डन,राम कुमार संगल,अर्चना सिंघल,कविता अग्रवाल,कल्पना अग्रवाल,अमिता अग्रवाल