हिमवंत फाउंडेशन के ये हैं पर्यावरण संरक्षण के किये कार्य ।।

देहरादून।
बुधवार को सहस्त्रधारा मे हिमवंत फाउंडेशन सोसाइटी के सहयोग से विभिन्न संगठनों ने पर्यावरण संरक्षण के लिए धरातल पर उतर कर कार्य किया। इस कार्यक्रम के तहत सहस्त्रधारा के बांडावाली आंगन बाड़ी केंद्र के प्रांगण मे मिट्टी बचाओ स्वयंसेवकों द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए मिट्टी की महत्वपूर्ण भूमिका के लिए जागरूकता कार्यक्रम किया गया , तत्पश्चात वेस्ट वाॅरियर संस्था के नवीन सडाना द्वारा जल जंगल और जमीन की साफ-सफाई की महत्ता और तरीके बताये। इसके साथ ही अंकिता और राज श्री थापा के नेतृत्व में ग्राफिक इरा यूनिवर्सिटी के छात्रों द्वारा सफाई अभियान चलाया गया । जिला पर्यटन विभाग की सीमा शर्मा ने पर्यटन स्थलों को विशेष रूप से साफ बनाये रखने पर जोर दिया क्योंकि इन्ही जगहों को साफ सफाई से पर्यटक भी प्रेरित होते है। उक्त कार्यक्रम में संगीता थपलियाल असलम खान, नरेन्द्र कनेरा , नंदिता, नुपुर, कार्तिक, आलोक, नीता उपस्थित रहे। गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन (FAO) का अनुमान है कि 60 सालों में पूरी दुनिया की ऊपरी मिट्टी खत्म हो सकती है, जिससे वैश्विक खाद्य सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी। इसे संभालने के लिए, सद्गुरु अभी 100 दिन की 30,000 किमी की ‘मिट्टी बचाओ’ यात्रा पर हैं, ताकि दुनिया भर के देशों के नागरिकों में जागरूकता लाई जा सके, और उनके देश में मिट्टी को बचाने के लिए तुरंत मिट्टी-अनुकूल नीतियां बनाई जा सकें। उन्होंने लंदन से जो यात्रा शुरू की है, वह नेदरलैंड्स, जर्मनी, चेक रिपब्लिक, ऑस्ट्रिया, स्लोवानिया, इटली, स्विट्ज़रलैंड, और फ्रांस से गुजर चुकी है।