Uncategorized
अमृतसर में आधी रात दो बम धमाके, इलाके में दहशत
अमृतसर में शुक्रवार देर रात करीब एक बजे ठाकुर द्वारा शेर शाह सूरी रोड पर दो बम धमाके हुए, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाकों की आवाज दूर तक सुनाई दी, जिससे स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया।
सूचना मिलते ही पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर इलाके की घेराबंदी कर दी। शुरुआती जांच में यह संकेत मिले हैं कि यह हमला सुनियोजित था और इसमें किसी आतंकवादी संगठन की संलिप्तता हो सकती है।
गौरतलब है कि अमृतसर में पिछले कुछ महीनों में कई ग्रेनेड हमले हो चुके हैं। इससे पहले भी पुलिस चौकियों और थानों के बाहर ग्रेनेड फेंककर धमाके किए जा चुके हैं। घटना के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और संदिग्धों की तलाश जारी है। सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट पर हैं और शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।