उत्तराखण्ड बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा राष्ट्रीय बाल दिवस पर होगा कार्यक्रम
उत्तराखण्ड बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा राष्ट्रीय बाल दिवस पर होगा कार्यक्रम
देहरादून।
उत्तराखंड बाल अधिकार सरंक्षण आयोग की ओर से राष्ट्रीय बाल दिवस में बच्चों के अधिकारों एवं उनके सर्वागीण विकास हेतु मुख्य सेवक सदन , मुख्यमंत्री आवास देहरादून में प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम आयोजित कराया जा रहा है। आयोग की अध्यक्षा डा० गीता खन्ना ने बताया है कि इस कार्यक्रम में किशोर न्याय अधिनियम 2015 विषय पर राज्य स्तरीय कन्सलटेंट मीट एवं चिल्ड्रेनचैम्पियन्स अवार्ड – 2022 का वितरण उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह
धामी द्वारा किया जायेगा।
आयोग के सदस्य विनोद कपरवाण ने बताया कि इस कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है। प्रदेश भर के उन सभी महानुभावों को बुलाया गया है, जिन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य सामाजिक, सांस्कृतिक सरोकारों में अपना बाल हितों की पैरवी की है एंव बाल अधिकारों एंव बच्चों के सर्वागीण विकास के लिये अपना सर्वोत्तम योगदान दिया है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री, बाल विकास मंत्री रेखा आर्या, शासन प्रशासन के सभी अधिकारी एंव प्रदेश के सभी विधायकगण भाजपा के अध्यक्ष महेंद्र भट्ट आदि विशेष रूप से उपस्थित रहेंगें। आयोग की ओर से पूरे राष्ट्र के बालहितों के लिये सुप्रीमकोर्ट में मजबूती से अपना पक्ष रखने वाले एडवोकेट अनन्त अस्थाना, मध्य प्रदेश से ब्रिजेश चौहान, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सक्रिय सलाहकार डा० राजेन्द्र मलिक, आई0जी0 (रि०) आदि उपस्थित रहेंगे।