उत्तराखंड

औचक निरीक्षण में मिले अवैध रूप से रखे सिलेंडर

औचक निरीक्षण में मिले अवैध रूप से रखे सिलेंडर

देहरादून।
शुक्रवार को उपायुक्त / जिला पूर्ति अधिकारी के निर्देशों के क्रम में सुनील देवली पूर्ति निरीक्षक, सहसपुर द्वारा सेलाकुई क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया गया। औचक निरीक्षक के दौरान सेलाकुई क्षेत्रान्तर्गत बजांरा गली में अवैध रूप से बबलू पुत्र स्वo रोशन लाल द्वारा भण्डराण किये 03 भरे सिलेण्डर 04 खाली घरेलू सिलेण्डर तथा 20 बिल्यू बुक जब्त किये गये जो कि अवैध रूप से रखे गये थे। इसके अतिरिक्त रचना पत्नी सुरेन्द्र की दुकान में भरे 04 घरेलू 04 व्यावसायिक गैस सिलेण्डर पाये गये। उक्त सभी गैस सिलेण्डर जब्त कर सहसपुर गैस एजेन्सी की सुपुर्दगी में दिये गये गये है।

पूर्ति निरीक्षक सहसपुर द्वारा गैस सिलण्डरो अवैध भण्डारण के सम्बन्ध में अपनी आख्या जिला पूर्ति अधिकारी, देहरादून को आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित की गई है। निरीक्षण के दौरान यह भी संज्ञान में आया कि गैस एजन्सियो द्वारा जगह-जगह अपने काउन्टर लगाये हैं गये जो कि नियम विरूद्ध है। उक्त सम्बन्ध देवली द्वारा गैस एजेन्सियों को निर्देश दिये गये कि अविलम्ब अनैतिक / अवैध रूप से लगाये काउन्टरों को हटाये जायं अन्यथा की दशा में सम्बन्धित गैस एजेन्सी के लाईसेन्स के निरस्तीकरण हेतु उच्च अधिकारियों को लिखा जायेगा ।

पूर्ति निरीक्षक देवली के द्वारा अवैध रिफिलिंग के दृष्टिगत गैस एजेन्सियों को यह निर्देशित किया गया कि डिलिवरी वाहन में रखे गैस सिलेण्डरों के कैश मेमों वाहन में आवश्यक रूप से रखे होने चाहिए अन्यथा गैस एजेंन्सियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु उच्च अधिकारियों को संस्तुति कर दी जायेगी। देवली के द्वारा औचक निरीक्षण के दौरान गैस एजेन्सियों को यह भी निर्देशित किया गया है कि स्कूटर से गैस सिलेण्डरों की डिलिवरी ना की जाये क्योकिं स्कूटर से गैस सिलण्डरो की डिलिवरी किया जाना एक्सप्लोसिव एक्ट एवं मोटर अधिनियम का उल्लंघन है। देवली के द्वारा यह भी अवगत कराया गया है दिनांक 03.09.2022 को उपायुक्त / जिला पूर्ति अधिकारी महोदय, देहरादून की अध्यक्षता में आयोजित मासिक समीक्षा बैठक में सभी क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी / पूर्ति निरीक्षको को दिये गये निर्देशों के अनुपालन में अवैध रिफिलिंग के विरूद्ध इस प्रकार कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button