उत्तराखंडमनोरंजन

गढ़वाली फिल्म ‘कारा एक प्रथा’ का प्रीमियर होगा 20 दिसंबर को

दिनांक 20.12.2024 को मां शक्ति पिक्चर्स के बैनर तले निर्मात्री परिणीता बडोनी द्वारा निर्मित गढ़वाली फिल्म कारा एक प्रथा का प्रदर्शन देहरादून के सबसे बड़े मॉल, मॉल ऑफ देहरादून में होने जा रहा है।

 

फिल्म कारा एक प्रथा जैसा कि नाम से ही जाहिर है, उत्तराखण्ड के कुछ इलाकों में प्रचलित एक सामाजिक प्रथा पर आधारित है। वर्ष 2005 में घटित एक घटना ने उस समय समाचार पत्रों में खूब सुर्खियां बटोरी थीं। इसी घटना और घटना के वास्तविक पात्रों व गांववासियों/क्षेत्रवासियों से व्यक्तिगत रूप से मिलकर जुटाई गई जानकारी को आधार बनाकर फिल्म के लेखक-निर्देशक सुनील बडोनी ने कहानी का ताना-बाना बुनकर ओरिजनल कंटेंट पर फिल्म बनाने का साहस जुटाया है। निर्देशक के अनुसार फिल्म एक ऑफ बीट फिल्म है जिसे समानांतर सिनेमा की संज्ञा दी जा सकती है। आजकल इस तरह की फिल्में बॉलीवुड में भी ना के बराबर ही बन रही हैं। सम्भवतः उत्तराखण्ड के साथ-साथ देश में बन रही फिल्मों में इसे उन चुनिंदा फिल्मों की श्रेणी में रखा जा सकता है जिसमें ना कोई हीरो है, ना ही कोई रोमांटिक गीत/दृश्य हैं। इसके बावजूद भी फिल्म दर्शनीय है। फिल्म का कथानक, कलाकारों का उम्दा अभिनय, उत्कृष्ट फोटोग्राफी, चुस्त संपादन, इसका गीत-संगीत, पार्श्व संगीत और फिल्म की प्रस्तुति ही इसकी सबसे बड़ी विशेषता हैं। इसीलिए निर्मात्री द्वारा इस फिल्म को हिंदी में भी डब किया गया है ताकि हिंदी भाषी दर्शक भी एक अनूठे अछूते विषय पर बनी फिल्म को देख उत्तराखण्ड की प्रथाओं के बारे में जान सकें।

 

फिल्म सत्य घटना से प्रेरित और घरेलु हिंसा जैसे संवेदनशील विषय पर आधारित है जो कि आज के समाज की ज्वलंत समस्या है।

 

इस सत्य घटना के वास्तविक पात्रों व ग्रामवासियों/क्षेत्रवासियों की गोपनीयता के दृष्टिगत फिल्म में इनके नामों को गुप्त रखा गया है।

 

फिल्म के डीओपी और एडिटर सारांश बडोनी हैं जिन्होंने फिल्म का डीआई से संबंधित समस्त कार्य यहीं देहरादून में किया है जिस कार्य के लिए हमारे निर्माताओं को मुम्बई जाना पड़ रहा है। फिल्म का संगीत अनुभवी संगीत कार संतोष खेतवाल और युवा आशीष पंत द्वारा दिया गया है। फिल्म में मेकअप का कार्य संजय रावत, मेकअप दादा ने किया है।

 

फिल्म के मुख्य कलाकार शिवानी भंडारी, रमेश रावत, राजेश मालगुड़ी, दिनेश बौड़ाई, अजय बिष्ट, कुसुम बिष्ट, संयोगिता ध्यानी, रोशन थस्माना, वीरेंद्र असवाल, रमेश नौडियाल, इंदु रावत, बिनीता नेगी, साक्षी काला और दिव्या आदि हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!