सीएम योगी ने दिखाई कड़ी चेतावनी: भारत की तरफ उठी अंगुली को मिलेगा मुंहतोड़ जवाब, तिरंगा यात्रा से दी एकजुटता की मिसाल

लखनऊ | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अपने सरकारी आवास से भारत शौर्य तिरंगा यात्रा की भव्य शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सेना के शौर्य को सलामी दी और स्पष्ट शब्दों में कहा, “भारत की तरफ जो अंगुली उठाएगा, उसके जनाजे में कोई रोने वाला भी नहीं मिलेगा।”
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने हाथ में तिरंगा थामकर यात्रा का नेतृत्व किया और वीर सैनिकों, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, और समस्त देशवासियों की ओर से सेना को सम्मान व आभार प्रकट किया। योगी ने कहा कि तिरंगा सिर्फ एक झंडा नहीं, बल्कि भारत की आन, बान और शान का प्रतीक है।
ऑपरेशन सिंदूर का संदर्भ और पाकिस्तान पर कड़ी टिप्पणी
सीएम योगी ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई वीभत्स आतंकी घटना का जिक्र करते हुए पाकिस्तान पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के पोषक पाकिस्तान ने न केवल आतंकियों को आश्रय दिया, बल्कि उनके जनाजों में नेता और सैन्य अधिकारी भी शामिल हुए—यह दिखाता है कि पाकिस्तान पूरी तरह से एक विफल राष्ट्र बन चुका है।
सीएम ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को राष्ट्रीय गौरव की मिसाल बताते हुए कहा कि पहले ही दिन 100 से अधिक आतंकियों को ढेर किया गया। सेना के शौर्य ने दुनिया को स्पष्ट संदेश दिया: हम छेड़ेंगे नहीं, लेकिन छेड़ने वालों को छोड़ेंगे भी नहीं।
तिरंगा यात्रा में उमड़ा जनसैलाब
तिरंगा यात्रा में हजारों छात्र-छात्राएं, भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और आम नागरिक शामिल हुए। बच्चों ने 2000 फीट लंबा तिरंगा लेकर देशभक्ति का अद्भुत प्रदर्शन किया। जयघोषों के बीच तिरंगे की यह यात्रा एकता, समर्पण और साहस का प्रतीक बनकर निकली।
राष्ट्र प्रथम की भावना ही भारत को आगे ले जाएगी: योगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का संकल्प है “राष्ट्र प्रथम”, और यही भावना हर भारतीय को अपने कर्तव्यों के प्रति सजग बनाएगी। अगर 140 करोड़ देशवासी इस भावना से काम करें तो दुनिया की कोई ताकत भारत को रोक नहीं सकती।
प्रमुख नेताओं की मौजूदगी
इस भव्य आयोजन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, राज्यसभा सांसद बृजलाल, विधायक पंकज सिंह समेत कई गणमान्य नेता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विधान परिषद सदस्य गोविंद नारायण शुक्ल ने किया।