देहरादून
पिछले कई दिनों से राजधानी देहरादून में गुलदार का आतंक बना हुआ है देहरादून जैसी शहरी क्षेत्रों में भी अब लोग सुरक्षित नहीं हैं। गुलदार लगातार बच्चों को अपना निवाला बना रहे हैं, 20 दिन में देहरादून में गुलदार के हमले की दो घटनाएँ के बाद पुलिस और वन विभाग भी चोकन्ना है। एसएसपी देहरादून द्वारा पुलिस को प्रभावित इलाकों में वाहनों से नियमित गश्त के निर्देश दिये गए हैं, लाउड स्पीकरों के माध्यम से लोगों को सावधानी बरतने के भी निर्देश दिये जा रहे हैं। वहीं क्षेत्रिए लोगो में इन घटनाओं के बाद खोफ बना हुआ है,लोगो का तो यह तक कहना है की उन्होंने एक नहीं बल्कि एक साथ दो से तीन गुलदार को देखा हैं।न्यूज़ बुलेटिन की टीम यही सच्चाई जानने मौक़े पर पहुँची तो कुछ इस तरह से लोगो ने ज़ाहिर की अपनी प्रतिक्रिया। टीम के मौक़े पर गुलदार के पंजों के निशान भी दिखायी दिये।