घटना
BREAKING NEWS: जौनपुर से हैरान कर देने वाली खबर

जौनपुर के नईगंज इलाके में स्थित एक निजी अस्पताल से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जफराबाद निवासी शुभम निषाद, जो कुछ दिन पहले एक सड़क हादसे में घायल हुआ था, उसकी मौत ICU में तीन दिन पहले ही हो चुकी थी।
चौंकाने वाली बात यह है कि शुभम के परिजनों को इस बात की कोई जानकारी नहीं दी गई। तीन दिनों तक अस्पताल प्रशासन परिजनों को यही कहता रहा कि इलाज जारी है।
परिजनों का गंभीर आरोप है कि उन्हें जानबूझकर धोखे में रखा गया, जबकि शुभम की मौत पहले ही हो चुकी थी।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।अभी तक अस्पताल प्रशासन की ओर से कोई स्पष्ट बयान नहीं आया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है।पूरा जिला इस घटना से स्तब्ध है। सवाल उठ रहे हैं कि क्या यह लापरवाही है, धोखाधड़ी या कोई बड़ी साजिश?