उत्तराखंड ब्रेकिंग न्यूज़: धामी सरकार की तबादला एक्सप्रेस फिर दौड़ी, कई जिलों के डीएम बदले गए

उत्तराखंड: उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। राज्य सरकार ने एक बार फिर आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले करते हुए तबादला एक्सप्रेस चला दी है। देर शाम राज्य सरकार द्वारा ट्रांसफर से जुड़ा आधिकारिक आदेश जारी किया गया, जिसमें कई जिलों के जिलाधिकारी (डीएम) बदले गए हैं।
तबादला सूची के प्रमुख बिंदु इस प्रकार हैं:
प्रतीक जैन को रुद्रप्रयाग का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है।
मनीष कुमार को चंपावत जिले की कमान सौंपी गई है।
प्रशांत कुमार आर्य को उत्तरकाशी का डीएम बनाया गया है।
स्वाति भदौरिया को पौड़ी गढ़वाल का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है।
राज्य सरकार द्वारा किया गया यह फेरबदल प्रशासनिक कार्यों में गति लाने और जिलों में सुशासन स्थापित करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक आने वाले दिनों में और भी तबादलों की सूची जारी हो सकती है।