
देहरादून: सिनमिट कम्युनिकेशंस की ओर से मंगलवार को कैंट रोड स्थित केज़न रेस्त्रां में मिस्टर परफेक्ट, मिस्टर पर्सनैलिटी और बेस्ट वॉक 2025 का शानदार आयोजन किया गया। इस दौरान ऑडिशन में चयनित 24 फाइनलिस्ट्स ने मीडिया के सामने रैंप वॉक किया और अपना परिचय प्रस्तुत किया।

सिनमिट कम्युनिकेशंस द्वारा आयोजित पूर्व ऑडिशन राउंड में राज्यभर से सौ से अधिक युवाओं ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया था। रैंप वॉक और सब-टाइटल्स के दौरान प्रतिभागियों ने आत्मविश्वास से भरपूर अंदाज़ में जजों के सामने अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन किया। मंगलवार को तीन सब-कॉन्टेस्ट भी आयोजित किए गए।

सिनमिट कम्युनिकेशंस के डायरेक्टर दलीप सिंधी ने बताया कि मिस्टर उत्तराखंड के चौथे सीज़न की शुरुआत हो चुकी है, जिसमें पौड़ी, टिहरी, चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ सहित विभिन्न जिलों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है।
डायरेक्टर राजीव मित्तल ने कहा कि जिस तरह हर वर्ष मिस उत्तराखंड का आयोजन सफलतापूर्वक किया जाता है, उसी तरह मिस्टर उत्तराखंड प्रतियोगिता भी निरंतर जारी रहेगी। उद्देश्य है—उत्तराखंड की प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना।

उन्होंने बताया कि विभिन्न सब-कॉन्टेस्ट के बाद नवंबर माह में मिस्टर उत्तराखंड-2025 का ग्रैंड फिनाले आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रायोजक के रूप में शेखर बाय मयंक, सेंट्रियो मॉल, न्यू ईरा फोटो स्टूडियो और इंस्पिरेशन पीआर एंड इवेंट्स ने सहयोग दिया।
इस दौरान जजेज की भूमिका में मिस उत्तराखंड 2025 सेकेंड रनरअप आंचल फर्स्वाण, मिस रेडियंट स्किन खुशी राणा, मिस उत्तराखंड 2024 थर्ड रनरअप काव्या सती, फोर्थ रनरअप कशिश गोयल और मिस टूरिज्म एवं मिस ऋषिकेश 2025 सेकेंड रनरअप पूजा गुप्ता शामिल रहीं।