देहरादून
एक और साल जाने वाले है और आने वाला है नया साल। ऐसे में नये साल का उत्साह लोगो के चेहरों में दिखाई दे रहा है। नये साल की शुरुआत हर कोई अपने तरीक़े से करता है। इस मौके पर कोई मंदिरों में जाएगा और भगवान की पूजा-अर्चना करेगा तो कोई हॉलिडे ट्रिप प्लान कर रहा है।कई लोग पार्टीज़ कर नए साल की शुरुआत करेंगे। न्यू ईयर के जश्न की तैयारियों पर लोगों से बातचीत करने न्यूज़ बुलेटिन की टीम पहुँची देहरादून के पलटन बाज़ार। आइये जानते हैं लोगो के क्या हैं प्लान और होटल वालों की क्या है तैयारी ।