उत्तराखंडदेहरादून

उत्तराखंड में साहसिक पर्यटन को नई उड़ान: SDRF की टीम ने नीलापानी की दुर्गम और अब तक अविजित चोटी पर फहराया विजय पताका

देहरादून:  उत्तराखंड राज्य आपदा प्रतिवादन बल (SDRF) की 20 सदस्यीय पर्वतारोही टीम ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए उत्तरकाशी जनपद की नेलांग वैली स्थित नीलापानी क्षेत्र की 6,054 मीटर ऊंची, दुर्गम एवं अब तक अविजित चोटी (Unclimbed Peak) का सफलतापूर्वक आरोहण किया।

इस अभियान को 05 अप्रैल 2025 को SDRF सेनानायक श्री अर्पण यदुवंशी द्वारा फ्लैग ऑफ किया गया था और आज 02 मई को फ्लैग इन के साथ इसका सफल समापन हुआ।

यह अभियान उत्तराखंड राज्य के गठन की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित किया गया था, जिसका उद्देश्य राज्य की हिमालयी धरोहर को साहसिक पर्यटन की दृष्टि से वैश्विक पहचान दिलाना है। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, जिनके तहत SDRF द्वारा अगस्त और सितंबर में भी हिमालयी क्षेत्रों में ऐसे और अभियानों की योजना बनाई गई है।

सामाजिक संदेश के साथ साहसिक उपलब्धि
टीम ने पर्वतारोहण के साथ-साथ सामाजिक ज़िम्मेदारी निभाते हुए स्वच्छता अभियान भी चलाया। पर्वतीय मार्गों और शिविर स्थलों से प्लास्टिक और अन्य कचरे को हटाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।

पुलिस और SDRF नेतृत्व की सराहना
उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक (DGP) श्री दीपम सेठ ने SDRF की टीम को बधाई देते हुए कहा, “टीम ने जो साहस और समर्पण दिखाया है, वह उत्तराखंड पुलिस के लिए गर्व का विषय है। यह एक प्रेरणादायक उपलब्धि है।”SDRF के पुलिस महानिरीक्षक श्री अरुण मोहन जोशी ने कहा, “यह सफल चढ़ाई SDRF की तैयारियों, टीम भावना और पर्वतारोहण क्षमताओं का प्रमाण है। यह बल की बहुआयामी दक्षता को दर्शाता है।”SDRF सेनानायक श्री अर्पण यदुवंशी ने कहा, “इस अभियान में टीम ने अनुशासन, साहस और निष्ठा की मिसाल पेश की है। यह उत्तराखंड के साहसिक पर्यटन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”

टीम लीडर SI मनोज रावत ने साझा किए अनुभव
अभियान के लीडर सब इंस्पेक्टर मनोज रावत ने कहा, “यह चढ़ाई केवल एक पर्वतारोहण नहीं, बल्कि धैर्य, साहस और टीम वर्क की परीक्षा थी। बर्फीले तूफान, ऑक्सीजन की कमी और दुर्गम रास्तों के बावजूद हमने हर बाधा को पार किया और इस अद्भुत शिखर को फतह किया।”

इस उपलब्धि को संभव बनाने वाले SDRF के 20 वीर सदस्य:

  •  SI मनोज रावत, सचिन रावत, अपर उप निरीक्षक विरेन्द्र काला, मनोज कुमार (दूरसंचार), लीडिंग फायरमैन रवि चौहान, सूर्यकांत उनियाल, सुशील कुमार, राकेश राणा, हरीश असवाल, प्रवीण चौहान, यशपाल सिंह, बसंत कुमार, सुरेंद्र गोस्वामी, आशीष बिष्ट, महेंद्र सिंह, किशन सिंह, अरविंद सिंह, अभिषेक व्यास, जितेंद्र सिंह, आशीष सिंह

यह उपलब्धि उत्तराखंड की SDRF को न केवल देश में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी गौरव दिलाती है और प्रदेश को साहसिक पर्यटन के मानचित्र पर एक विशिष्ट स्थान प्रदान करती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button