
देहरादून
राजकीय प्राथमिक विद्यालय, बंजारा वाला के मैदान पर खेली गई बॉयज जनपद स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में परेड ग्राउंड ए ने डोईवाला ट्रेनीज वॉलीबॉल टीम को कड़े संघर्ष में 3-1 से हरा कर वॉलीबॉल प्रतियोगिता पर कब्जा किया l
खेल निदेशालय उत्तराखंड के सौजन्य एवं जिला प्रशाशन देहरादून के मार्ग दर्शन में जिला खेल कार्यालय देहरादून द्वारा आयोजित जनपद स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्धघाटन स्थानीय विधायक विनोद चमोली ने रिबन काट कर एवं सर्विस कर के किया l खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें अच्छा खेल खेलने के लिए प्रेरित करते हुए शुभकामनायें दी l
उद्धघाटन मैच में परेड ग्राउंड ए ने बंजारावाला ट्रैनिज को 25-18,25-15 से डोईवाला ट्रैनिज ने परेड ग्राउंड बी को 25-23,23-25,25-18 से, परेड ग्राउंड ए ने डोईवाला फ्रेंड्स क्लब को 25-11,25-15 से, हरा कर फाइनल. में प्रवेश किया l संघर्ष पूर्ण फाइनल मैच में परेड ग्राउंड ए ने डोईवाला ट्रेनिंज टीम को 25-18,19-25,25-20,25-18 से हरा कर प्रतियोगिता का ख़िताब अपने नाम किया l विजेताओं को मुख्यातिथि ने पुरस्कार वितरित किये l इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य श्रीमति उर्मिला, विजय भट्ट एवं प्रदीप सिंह उपस्थित थे l
मैचों का संचालन अमित असवाल, अंजलि चौधरी, सपना रावत, शहज़ाद एवं संजय बहुगुणा आदि ने किया l