देहरादून
रविवार को उत्तरांचल विश्विद्यालय में प्रो लीग प्रोफेशनल प्रो उत्तराखंड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। जिसमे ऋषिकेश, देहरादून, कुमाऊं और हरिद्वार की 20 लड़कियों ने प्रतिभाग किया।
सब जूनियर में एंजल वर्मा विजेता रही, जूनियर में तान्या खिलहन,
सीनियर मे संगीता राणा,
ओवरऑल व्यक्तिगत डेडलिफ्ट मेसंगीता राणा,
ओवरऑल व्यक्तिगत बेंच मे साक्षी पोद्दार भी विजेता रही।