रिखणीखाल के एक माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत छात्रा से छेड़छाड़ के मामले की जांच 3 सदस्य टीम करेगी। इस संबंध में मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ आनंद भारद्वाज ने आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं। मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी, डॉ आनंद भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 3 मार्च को विकासखंड रिखणीखाल के एक माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत 12वीं की छात्रा के साथ विद्यालय में सेवारत एक अतिथि शिक्षक द्वारा छेड़छाड़ की घटना का मामला सामने आया था। पीड़ित छात्रा ने घटना की आपबीती परिजनों को सुनाई जिस पर उन्होंने मामले की शिकायत विद्यालय प्रशासन से की। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच के लिए 3 सदस्य टीम गठित कर तत्काल रिपोर्ट पेश करने के उनके द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं। कहा मामले की जांच होने तक आरोपित अतिथि शिक्षक को खंड शिक्षा अधिकारी रिखणीखाल कार्यालय संबद्ध किया गया है।