बच्चों के विवाद में बड़ों में मारपीट
रुड़की। बच्चों के विवाद में बड़े कूद पड़े। दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे से गाली गलौज पर आमने-सामने आ गए और जमकर लात घूंसे चले। मारपीट होती देख गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों के प्रयास करने पर मामला शांत नहीं हो पाया। पुलिस ने शांतिभंग में चार लोगों को गिरफ्तार किया है
सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के जौरासी जबरदस्तपुर में शुक्रवार सुबह बच्चों के बीच विवाद हो गया। विवाद बच्चों से लेकर बड़ों तक पहुंचा तो दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। दोनों ओर से जमकर एक दूसरे पर लात और मुक्के चले। मारपीट में दोनों पक्षों के लोग घायल भी हुए। ग्रामीणों ने दोनों पक्षों को किसी तरह समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन मामला शांत नहीं हो पाया।
इसके बाद सूचना पुलिस को दी गई। दो पक्षों के आमने सामने आने की सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस को देखकर मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने वहां से दौड़ लगानी शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल कर गांव से चार लोगों को अपने साथ लेकर आई। इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि आजाद, जाहिद, लियाकत और फरीद निवासी जौरासी जबरदस्तपुर का शांतिभंग में चालान किया है।