उत्तराखंडमौसम

उत्तराखंड में आज भी भारी बारिश का अलर्ट, टिहरी के स्कूल बंद

देहरादून: उत्तराखंड के अधिकतर जिलों में मंगलवार को भी तेज बारिश होने की संभावना के मद्देनजर मौसम विज्ञान केंद्र ने अलर्ट जारी किया है। भारी वर्षा के पूर्वानुमान को देखते हुए टिहरी जिले के सभी स्कूलों में मंगलवार को अवकाश घोषित कर दिया गया है।

मौसम चेतावनी और अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी और रुद्रप्रयाग जिलों में कहीं-कहीं बहुत भारी से भारी वर्षा होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में भी गर्जन के साथ बिजली चमकने और तेज दौर की बारिश होने के आसार हैं।

टिहरी जिले में शैक्षणिक संस्थान बंद

मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए टिहरी जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय और निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में मंगलवार को एक दिवसीय अवकाश के आदेश जारी किए गए हैं। यह निर्णय छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

सड़कों पर मलबे से परिवहन प्रभावित

प्रदेश में बारिश के बाद सड़कों पर कई जगह मलबा आ गया है, जिससे सोमवार को एक राष्ट्रीय राजमार्ग और दस राज्यमार्ग सहित कुल 121 सड़कें बंद हो गईं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक विकासनगर-बडकोट राष्ट्रीय राजमार्ग में डामटा के पास मलबा आ गया था। इसके अलावा चमोली में एक, देहरादून में दो, पौड़ी में तीन और टिहरी में चार राज्यमार्ग मलबा आने से बंद हो गए थे।

वर्तमान स्थिति

देर शाम तक प्रभावित 121 सड़कों में से 28 सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दी गई हैं, जबकि 93 सड़कें अभी भी बंद हैं। बंद सड़कों में अल्मोड़ा जिले की दो, बागेश्वर की सात, चमोली की 14, देहरादून की आठ, नैनीताल की तीन, पौड़ी की 20, पिथौरागढ़ की 11, रुद्रप्रयाग की सात, टिहरी की आठ और उत्तरकाशी जिले की 13 सड़कें शामिल हैं।

प्रशासन ने लोगों से अनावश्यक यात्रा से बचने और सुरक्षा सावधानियों का पालन करने की अपील की है। मौसम की स्थिति पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button