घटना

प्रेम में पड़े सास और दामाद : बेटी की शादी से कुछ दिन पहले मां हुई दामाद संग फरार, रिश्ते हुए शर्मसार।

अलीगढ़ – आपने यह कहावत तो जरूर सुनी होगी कि “प्यार अंधा होता हैं” और आए दिन ऐसे कई अजीबो–गरीब मामले देखने और सुनने को मिल जाते है जिनसे साबित हो जाता है कि प्यार अंधा बेहरा और न जाने क्या क्या होता हैं। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से भी एक ऐसा ही प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है, जिसने रिश्तों की मर्यादा को शर्मसार कर दिया हैं। यहां एक मां अपनी ही बेटी के होने वाले दूल्हे के साथ शादी से 10 दिन पहले फरार हो गई। मामला अलीगढ़ के थाना मडराक क्षेत्र के एक गांव का है।

पीड़ित परिवार के अनुसार, बेटी की शादी 16 अप्रैल को तय हुई थी। शादी की तैयारियां चल रहीं थीं। हल्दी, संगीत और बारात की सारी व्यवस्थाएं पूरी हो चुकी थीं। लेकिन 6 अप्रैल को मां अनीता, बेटी के मंगेतर राहुल के साथ अचानक घर से गायब हो गई। साथ ही घर से करीब साढ़े आठ लाख रुपये की नकदी और जेवर भी ले गई।

लड़की ने बताया कि उसकी मां अकसर राहुल के साथ घंटों बातें किया करती थी। “वो मेरी मां थी, लेकिन अब वही मेरी सौतन बन गई,” लड़की ने भावुक होते हुए कहा। “अब मैं सिर्फ इंसाफ चाहती हूं। जो कुछ भी हमारा है, वो हमें वापस मिलना चाहिए।” दामाद और सास 22–22 घंटे फोन पर बात किया करते थे।

गायब महिला के पति जितेंद्र, जो बेंगलुरु में मजदूरी करते हैं, बताया कि उन्हें इस रिश्ते पर पहले से शक था, लेकिन बेटी की शादी को लेकर उन्होंने कोई विवाद नहीं खड़ा किया। उन्होंने कहा, “जब मैंने राहुल को फोन किया, तो पहले मुकर गया, फिर कहा कि अब तुम्हारी पत्नी मेरे साथ है, तुम उसे भूल जाओ।”

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने महिला की गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। थाना मडराक इंचार्ज के मुताबिक, पुलिस टीम महिला और युवक की तलाश में जुटी है और जल्द ही उन्हें सामने लाया जाएगा।

जहां कुछ ही दिनों में शादी की शहनाइयां बजनी थीं, वहां अब सन्नाटा पसरा हुआ है। इस घटना ने बेटी को मानसिक रूप से तोड़ दिया है, वह बीमार हो चुकी है और परिवार सदमे में है। सवाल यह है कि जब अपनों से ही विश्वास टूटने लगे, तो भरोसा किस पर किया जाए? अब ये घोर कलयुग नहीं है तो फिर क्या है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button