आईपीएल 2025 प्लेऑफ क्वालीफिकेशन: तीन टीमों ने किया क्वालिफाई, अब चौथे स्थान के लिए एमआई , डीसी और एलएसजी में कड़ा मुकाबला

आईपीएल 2025 अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है और प्लेऑफ की तस्वीर अब धीरे-धीरे साफ होती जा रही है। रविवार को खेले गए दो अहम मुकाबलों के बाद तीन टीमों ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है, जबकि चौथे स्थान के लिए अब मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है।
प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीन टीमें
रविवार को गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर, जबकि पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को मात देकर दो-दो अंक हासिल किए। इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में बारिश के कारण एक अंक मिला। इन परिणामों के बाद गुजरात (18 अंक), बेंगलुरु (17 अंक) और पंजाब (17 अंक) ने प्लेऑफ में प्रवेश कर लिया है। तीनों टीमों के अभी दो-दो मैच बाकी हैं, जिससे वे 20 अंक तक पहुंच सकते हैं।
एमआई , डीसी और एलएसजी के बीच चौथे स्थान की जंग
अब प्लेऑफ की एक बची हुई सीट के लिए संघर्ष जारी है और तीन टीमें—मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स—इस रेस में बनी हुई हैं।
मुंबई इंडियंस (MI):
मुंबई के दो मुकाबले शेष हैं—21 मई को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में और 26 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ जयपुर में। यदि मुंबई दोनों मैच जीत लेती है, तो उनके 18 अंक हो जाएंगे और टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर जाएगी। यहां तक कि अगर वे दिल्ली को हराते हैं और लखनऊ 19 मई को हैदराबाद से हार जाती है, तो दिल्ली पर जीत मुंबई की प्लेऑफ की टिकट पक्की कर सकती है।
दिल्ली कैपिटल्स (DC):
दिल्ली के लिए रास्ता थोड़ा मुश्किल जरूर है, लेकिन नामुमकिन नहीं। टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपने दोनों शेष मुकाबले—मुंबई और पंजाब के खिलाफ—हर हाल में जीतने होंगे। एक भी हार उनका सफर यहीं समाप्त कर देगी।
लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG):
लखनऊ को अब अपने तीनों मुकाबले—हैदराबाद, गुजरात और बेंगलुरु के खिलाफ—जीतने होंगे और साथ ही यह दुआ भी करनी होगी कि मुंबई अपने दोनों मैच हार जाए और दिल्ली भी कम से कम एक मैच हारे। लेकिन यहां एक बड़ा रोड़ा नेट रन रेट है। लखनऊ का रन रेट बेहद खराब है जबकि मुंबई का सबसे बेहतर, इसलिए अंक बराबर होने पर भी लखनऊ को नुकसान हो सकता है।
इन टीमों का टूर्नामेंट खत्म
चार टीमें—राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स—अब प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं। इन टीमों ने शुरुआत में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन टूर्नामेंट के मध्य में लय खो बैठीं।
आरसीबी, जीटी और पीबीकेएस का रिकॉर्ड
बेंगलुरु ने पिछले छह सीजन में पांचवीं बार प्लेऑफ में जगह बनाई है।
गुजरात ने पिछले चार सीजन में तीसरी बार टॉप-4 में एंट्री की है।
पंजाब के लिए यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है, क्योंकि टीम 11 साल बाद प्लेऑफ में पहुंची है। यह पंजाब का कुल मिलाकर तीसरा प्लेऑफ है। इसके साथ ही श्रेयस अय्यर आईपीएल इतिहास के पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं जिन्होंने तीन अलग-अलग टीमों (दिल्ली, कोलकाता और पंजाब) को प्लेऑफ में पहुंचाया है।