Breaking News : उरी और श्रीनगर में आतंकी हरकतें, सेना ने की बड़ी कार्रवाई

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर मंगलवार को भारतीय सेना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी। सेना के अनुसार, 2-3 यूआई (UI) आतंकवादियों ने सरजीवन जनरल एरिया के पास उरी नाला के जरिए भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की, लेकिन सतर्क सुरक्षाबलों ने उन्हें चुनौती दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
भारतीय सेना ने बयान में कहा, “घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया है और आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है।” मुठभेड़ के दौरान भारी गोलीबारी हुई।
इसी दिन श्रीनगर-पहलगाम हाईवे पर भी आतंकियों की गतिविधि देखी गई। सूत्रों के मुताबिक, 3-4 आतंकवादियों ने AK-47 राइफलों से फायरिंग की। इस हमले के दौरान दो स्थानीय आतंकवादी भी मौके पर मौजूद थे। आतंकियों के बीच पश्तो भाषा में बातचीत होती सुनी गई।
सूत्रों के अनुसार, स्थानीय आतंकियों की पहचान आदिल और आसिफ के रूप में हुई है, जो क्रमशः बिजबेहरा और त्राल इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे क्षेत्र को घेरकर तलाशी अभियान तेज कर दिया है।इन दोहराए गए आतंकी प्रयासों से घाटी में सुरक्षा व्यवस्था एक बार फिर सख्त कर दी गई है। सेना और सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं और संभावित खतरे को लेकर कड़ी निगरानी बनाए हुए हैं।