Chamoli: छुट्टी पर आए सैनिक की खाई में गिरकर मौत

Chamoli : चमोली जिले के देवाल विकासखंड के चौड़ गांव में एक दुखद घटना में 35 वर्षीय सैनिक वीरेंद्र सिंह की पैर फिसलने से खाई में गिरकर मौत हो गई। वीरेंद्र सिंह, जो लेंसडौन में तैनात था, मंगलवार को छुट्टी लेकर अपने गांव आया था। बुधवार की देर शाम को वह दूसरे गांव से अपने गांव चौड़ लौट रहा था जब दुर्भाग्यवश उसका पैर फिसल गया और वह करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा।(Chamoli)
गांव के निवासी गंगा सिंह के अनुसार, वीरेंद्र सिंह भजन सिंह का पुत्र था और पूर्व ज्येष्ठ उप प्रमुख हरेंद्र सिंह कोटडी का छोटा भाई था। रात में स्थानीय ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से खाई में गिरे सैनिक को निकाला और तुरंत अस्पताल पहुंचाने का प्रयास किया। हालांकि, अस्पताल पहुंचने से पहले ही वीरेंद्र सिंह ने दम तोड़ दिया।
इस दुखद घटना से चौड़ गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। स्थानीय लोग इस अकाल मृत्यु से स्तब्ध हैं। अस्पताल प्रबंधन और पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई पूरी करने के बाद सैनिक का शव पोस्टमार्टम के लिए कर्णप्रयाग अस्पताल भेजा गया है। यह घटना पहाड़ी क्षेत्रों में सुरक्षा की चुनौतियों को एक बार फिर उजागर करती है, जहां ऐसे हादसे अक्सर होते रहते हैं।