
देहरादून
शनिवार सुबह 8 बजकर 52 मिनट पर मार्कर्स काल के साथ हुई भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) के पासिंग आउट परेड का आयोजन हुआ।जिसमें देश विदेशों के 343 कैडेट पास आउट हुए हैं। पास हुए सभी कैडेट अब देश के लिए अपनी सेवा देंगे।इस दौरान श्रीलंका के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल शैवेंद्र सिल्वा ने परेड की सलामी ली।
भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) में अंतिम पग भरते ही 343 नौजवान भारतीय सेना का हिस्सा बन गए। इनके साथ ही 12 मित्र देशों के 29 विदेशी कैडेट भी पास आउट हुए। परेड में कंपनी सार्जेंट मेजर शुभम रंजन, जतिन गर्ग, विक्की मेहता, आशीष सिंह चौहान, सुधांशु ओझा व सिद्धेश खलगे ने ड्रिल स्क्वायर पर अपनी-अपनी जगह ली।