
चंडीगढ़। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब चीफ जस्टिस को एक धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ, जिसमें अदालत को बम से उड़ाने की बात कही गई थी। इस ईमेल के बाद प्रशासन तुरंत हरकत में आया और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए दोपहर 2 बजे तक हाईकोर्ट परिसर को खाली करा लिया गया।
सूत्रों के अनुसार, यह ईमेल लगभग सुबह 11:30 बजे आया था। ईमेल की गंभीरता को देखते हुए अदालत परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई और बम निरोधक दस्ते के साथ-साथ अन्य सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंच गईं। पूरे परिसर की गहन जांच की जा रही है। हालांकि खबर लिखे जाने तक किसी बम या विस्फोटक सामग्री की पुष्टि नहीं हुई थी।
एलांते मॉल में भी बम अलर्ट, निकली मॉक ड्रिल
हाईकोर्ट की धमकी के कुछ समय बाद चंडीगढ़ के एलांते मॉल में भी बम की सूचना से अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही ऑपरेशन सेल, बम डिटेक्शन टीम और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। मॉल को खाली कराया गया और सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ।
कुछ समय बाद यह स्पष्ट किया गया कि यह सुरक्षा अभ्यास के तहत मॉक ड्रिल थी। पुलिस ने एक संदिग्ध वस्तु को मॉल से बाहर निकालकर यह संदेश दिया कि यह कार्रवाई आम लोगों को आपातकालीन स्थितियों के लिए सतर्क और तैयार करने के मकसद से की गई थी।
सुरक्षा एजेंसियां सतर्क, जांच जारी
हाईकोर्ट को मिली धमकी और मॉल में हुई मॉक ड्रिल के बाद चंडीगढ़ की सुरक्षा व्यवस्था को हाई अलर्ट पर रखा गया है। ईमेल भेजने वाले की पहचान के लिए साइबर सेल जांच में जुट गई है। प्रशासन इस मामले को अत्यंत गंभीरता से ले रहा है।
फिलहाल किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है, लेकिन लगातार हो रही इन घटनाओं से सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हो गई हैं और जनता से भी सतर्कता बनाए रखने की अपील की गई है।