पर्वतीय कल्याण समिति रजि मोहनपुर स्मिथनगर प्रेमनगर द्वारा संचालित 12 दिवसीय निशुल्क समर कैंप का हुआ उदघाटन
पर्वतीय कल्याण समिति रजि मोहनपुर स्मिथनगर प्रेमनगर द्वारा संचालित 12 दिवसीय निशुल्क समर कैंप का उदघाटन मधु भट्ट उपाध्यक्ष राज्य मंत्री उत्तराखंड संस्कृति साहित्य एवं कला परिषद् द्वारा समुदाय भवन स्मिथनगर में किया गया।
मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया। समिति के अध्यक्ष जे पी लखेड़ा द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्प का गुच्छा और समिति का स्मृति चिन्ह देकर किया साथ ही समर कैंप में सहयोग करने वाले सभी ट्रेनरों को धन्यवाद दिया। वहीं पूर्व उप प्रधान व भाजपा नेत्री गीता बिष्ट ने मधु भट्ट जी को उत्तराखंड संस्कृति का प्रतीक पिछोड़ा उड़ाकर उपाध्यक्ष का स्वागत किया।
समिति के महासचिव वीरू बिष्ट ने कहा कि समिति पिछले कई सालों से गरीब व मध्यम वर्गीय बच्चों के लिए नि शुल्क समर कैंप का आयोजन कर रही है समर कैंप एक विशेष रूप से तैयार किया गया कार्यक्रम है जो बच्चों और किशोरों के लिए उनकी गर्मियों की छुट्टियों के लिए डिजाइन किया गया है क्योंकि वे एक साथ आते हैं समर कैंप में बच्चों को आत्मनिर्भर, स्वतंत्रता, समाजिक कौशल, नेतृत्व कौशल और शारीरिक फिटनेस विकसित करने में सक्षम बनाता है।
मुख्य अतिथि मधु भट्ट जी ने कहा कि उनको इस प्रोग्राम में उपस्थित होकर बहुत खुशी हुई । उनकी उम्मीद से ज्यादा बच्चों ने समर कैंप में प्रतिभाग किया है उन्होंने कहा कि बच्चों को अपनी संस्कृति व भाषा से जोड़ने के लिए मेरे द्वारा हर तरह से सहयोग किया जायेगा।
उन्होंने समिति के अध्यक्ष जेपी लखेड़ा व उनके समस्त सदस्य को इस कार्य के लिए बहुत बधाई और शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन चन्द्र मोहन कोटनाला जी ने किया।
समर कैंप में वी पी कुंडलियां, एस के गौड, सुरेन्द्र शर्मा, सकलान्द मन्दौला, अनिल पैन्यूली, एच पी पुरोहित,महेन्द्र चौहान, प्रेम सिंह भंडारी, दाती राम शर्मा, धन सिंह बिष्ट, उम्मेद गिरि, किशोरी लाल भट्ट, बलवंत सिंह रावत, एम एस मलियाल, अर्जुन कोहली, विधाता रावत, गुड्डी उनियाल, सुषमा नेगी, पुष्पा कोटनाला, वीपी मिश्रा आदि उपस्थित थे।