12 यात्री एक घंटे तक लटके रहे हवा में
नैनीताल
नैनीताल में गुरुवार को रोपवे की ट्रॉली के अचानक रुकने से 12 यात्री एक घंटे तक हवा में लटके रहे. केएमवीएन प्रबंधन की तकनीकी टीम ने आनन फानन में रस्सी के सहारे सभी यात्रियों को सुरक्षित नीचे उतार लिया.
बताया जा रहा है कि गुरुवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे छह विदेशी पर्यटक और कुछ स्थानीय लोग अपने बच्चों के साथ रोपवे से स्नोव्यू जा रहे थे. रोपवे की ट्रॉली, स्टेशन से लगभग सौ मीटर दूरी पर पहुंची ही थी कि अचानक ट्रॉली रुक गई. ट्रॉली में सवार यात्री घबराहट में आ गए और उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया.
ट्रॉली में सवार टेक्नीशियन ने जांच की तो पता चला कि ट्रॉली का बैरिंग टूट गया है. तकनीशियन ने यात्रियों को समझाया कि वे घबराएं नहीं, जल्द ही उन्हें सुरक्षित नीचे उतार लिया जाएगा.
केएमवीएन प्रबंधन की तकनीकी टीम ने आनन फानन में रस्सी का इंतजाम किया और यात्रियों को एक-एक करके रस्सी के सहारे नीचे उतार लिया. करीब एक घंटे बाद सभी यात्री सुरक्षित नीचे उतर गए.