हल्द्वानी। साइबर सेल ने हल्द्वानी से चोरी हुए 21 लाख के 128 मोबाइल हैदराबाद व हरियाणा से बरामद किए हैं। जनवरी से अब तक पुलिस 59 लाख के 482 मोबाइल बरामद कर चुकी है। मोबाइलों को अब पीडि़तों तक पहुंचाया जाएगा। मंगलवार को एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि लोगों ने मोबाइल खोने की शिकायत साइबर सेल व मोबाइल सेल में दर्ज कराई थी। मोबाइल के आईएमईआई नंबर के आधार पर साइबर सेल ने रिपोर्ट एसओजी को सौंपी। एसओजी ने सभी मोबाइलों को सर्विलांस पर लगाया। जिसके बाद अधिकांश मोबाइलों की लोकेशन उत्तरप्रदेश, दिल्ली, हरियाणा व हैदराबाद मिली। पुलिस टीमों ने उक्त राज्यों में जाकर मोबाइलों को बरामद किया। जिन लोगों से मोबाइन बरामद हुए उन्होंने किसी अन्य व्यक्ति द्वारा मोबाइल मिलने की बात कही। एसएसपी ने बताया टीम की सफलता पर उन्हें ढाई हजार रुपये का इनाम दिया गया है। टीम में सीओ आपरेशन नितिन लोहनी, साइबर सेल प्रभारी उमेश मलिक, कांस्टेबल आनंद बल्लभ जोशी, नरेश मेहता, किशन सिंह कुंवर, पिंकी जोशी मौजूद रहे।