
देहरादून 10 अक्टूबर 2025: पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड दीपम सेठ की अध्यक्षता में पुलिस मुख्यालय, देहरादून में Northern Region Police Coordination Committee (NRPCC) की 12वीं बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का उद्देश्य उत्तरी क्षेत्र के राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के बीच बेहतर समन्वय, सुरक्षा चुनौतियों का सामूहिक समाधान और पुलिसिंग में तकनीकी नवाचार को बढ़ावा देना था।
डीजीपी उत्तराखण्ड दीपम सेठ ने कहा कि NRPCC की स्थापना वर्ष 2015 में प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप की गई थी। इस समिति में हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, चंडीगढ़ और दिल्ली के पुलिस प्रमुख शामिल हैं। पिछली बैठक अक्टूबर 2024 में शिमला में हुई थी।
बैठक में चर्चा के प्रमुख विषय:
मादक पदार्थों की तस्करी और उनके खिलाफ प्रभावी रणनीति
साइबर अपराध और डिजिटल माध्यमों से फैल रही कट्टरपंथी विचारधाराओं पर नियंत्रण
भारी वर्षा, बादल फटने और flash floods जैसी आपदाओं के मद्देनजर आपदा प्रबंधन क्षमता बढ़ाना
रेलवे सुरक्षा, विशेषकर उत्तराखण्ड में 2027 के महाकुंभ मेला को ध्यान में रखते हुए
भारत-नेपाल सीमा सुरक्षा और पर्यटन पुलिस की प्रभावशीलता

प्रस्तुतिकरण और योगदान:
डीजीपी हरियाणा: Cyber Crime – नवीनतम रणनीतियाँ और रुझान
महानिदेशक, रेलवेज उत्तर प्रदेश: Railway Infrastructure Security
विशेष आयुक्त, दिल्ली पुलिस: Social Media Disinformation – कानून और व्यवस्था पर प्रभाव
डीजीपी लद्दाख: Tourist Police – पर्यटकों के लिए सुरक्षा और सहायता
डीजीपी चंडीगढ़: नए आपराधिक कानूनों का कार्यान्वयन
एडीजी पंजाब: Drugs of Concern – प्रभावी प्रवर्तन रणनीति
एसएसपी, जम्मू-कश्मीर: Weaponising Narratives
पुलिस अधीक्षक SDRF, हिमाचल प्रदेश: Extreme Weather Events – Disaster Preparedness
पुलिस अधीक्षक सुरक्षा, उत्तराखण्ड: भारत-नेपाल सीमा प्रबंधन

भारत-नेपाल सीमा सुरक्षा पर विशेष ध्यान:
उत्तराखण्ड पुलिस अधीक्षक ने सीमा की विशिष्ट भौगोलिक और सामाजिक परिस्थितियों का हवाला देते हुए मानव और मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध व्यापार और सीमा पार अपराध जैसी गतिविधियों पर चर्चा की। बैठक में सीमा क्षेत्र में निगरानी बढ़ाने, तकनीकी साधनों के उपयोग और स्थानीय जनसहभागिता को बढ़ाने के सुझाव भी शामिल किए गए।
बैठक के समापन पर अपर पुलिस महानिदेशक, अभिसूचना एवं सुरक्षा ने कहा कि इस प्रकार के समन्वय मंच अंतरराज्यीय पुलिस सहयोग को सशक्त बनाने और राष्ट्र की आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
इस अवसर पर एडीजी अपराध एवं कानून व्यवस्था, प्रदेश के समस्त पुलिस महानिरीक्षक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।