
देहरादून: उत्तराखंड राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह के तहत आयोजित मुख्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने विशेष सुरक्षा निर्देश जारी किए हैं। प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम देहरादून स्थित फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट (एफआरआई) में रविवार को आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी है।
पुलिस के अनुसार, कार्यक्रम स्थल पर किसी भी प्रकार का बैग, झोला, पानी की बोतल, लाइटर, माचिस, या ज्वलनशील पदार्थ लाने की सख्त मनाही है। इसके साथ ही ड्रोन, कैमरा, और किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट भी बिना अनुमति के नहीं ले जाए जा सकेंगे। सुरक्षा कारणों से यह व्यवस्था लागू की गई है।
सुरक्षा एजेंसियों ने एफआरआई परिसर और उसके आसपास के क्षेत्रों में जांच अभियान भी शुरू कर दिया है। साथ ही, प्रवेश द्वारों पर मेटल डिटेक्टर और बैगेज स्कैनर लगाए गए हैं। पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे प्रशासन का सहयोग करें और किसी भी तरह की प्रतिबंधित वस्तु लेकर कार्यक्रम स्थल पर न आएं।
कार्यक्रम में आने वाले आम नागरिकों के लिए निर्धारित मार्ग और पार्किंग की जानकारी जल्द ही जिला प्रशासन द्वारा जारी की जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि लोगों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी व्यवस्थाएं अंतिम चरण में हैं।