
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के ज्योति नगर इलाके में 23 जून की सुबह एक दर्दनाक घटना में 19 वर्षीय युवती नेहा की पांचवीं मंजिल से फेंककर हत्या कर दी गई। इस मामले में आरोपी तौफीक को उत्तर प्रदेश के रामपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार, घटना सोमवार सुबह लगभग 8 बजे की है। आरोपी तौफीक पिछले तीन साल से नेहा के परिवार को जानता था। परिवार का कहना है कि नेहा तौफीक को भाई मानती थी और उसे राखी भी बांधती थी। हाल के दिनों में तौफीक ने नेहा पर शादी के लिए दबाव डालना शुरू कर दिया था। नेहा ने उसका प्रस्ताव ठुकरा दिया और बातचीत भी बंद कर दी। इसी बात से नाराज होकर तौफीक उसे धमकाने लगा था।
घटना वाले दिन तौफीक ने बुर्का पहनकर नेहा के घर में घुसपैठ की। सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट रूप से देखा गया कि वह बुर्के में नेहा के घर पहुंचा, जहां उसने दुपट्टे से नेहा का गला दबाया और फिर उसे छत से नीचे फेंक दिया। जब नेहा के पिता ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो तौफीक ने उन्हें भी धक्का दे दिया और मौके से फरार हो गया।
नेहा को गंभीर हालत में जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव व्याप्त है। पुलिस ने भारी संख्या में बल तैनात किया है ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी तौफीक को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है। यह मामला राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।