आज लोक पर्व हरेला का अवसर पर मीठीबेरी, प्रेमनगर देहरादून में रेशम निदेशालय उत्तराखंड की और से आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में रेशम विभाग, फेडरेशन, केंद्रीय रेशम बोर्ड के अधिकारियों, कर्मचारियों , क्षेत्रीय प्रतिनिधियों ने लगभग २००० शहतूत पौध का वृक्षारोपण किया।
कार्यक्रम में मंत्री शश गणेश जोशी ने कहा कि इस वर्ष हरेला के उपलक्ष्य में पूरा कृषि विभाग एक मिशन के रूप में रिकॉर्ड वृक्षारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया है, जिसमें लाखों वृक्ष लगाए जाएंगे, जो कि पर्यावरण के संवर्धन के लिए सबसे बड़ा योगदान होगा। मा मंत्री जी द्वारा इस अवसर पर किसानो को 100-100 पौध भी वितरित की गई।
निदेशक रेशम द्वारा अवगत कराया गया कि इस वर्ष पर 250000 शहतूत पौध का वृक्षारोपण राजकीय रेशम फार्मों और निजी क्षेत्र में किया जाएगा।
कार्यक्रम में विभाग के निदेशक प्रदीप कुमार, प्रबंध निदेशक रेशम फेडरेशन आनंद शुक्ल, पूर्व अध्यक्ष रेशम।फेडरेशन अजीत सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष विक्रम सिंह विष्ट, पूर्व प्रबंध समिति के सदस्य धर्मवीर तोमर, बनारसली लाल, केंद्रीय रेशम बोर्ड के वैज्ञानिक डी डॉक्टर एस एस चौहान, भट्ट, रेशम विभाग के सहायक निदेशक विनोद तिवारी, किमोठी, राजेश कुमार, विनोद कुमार आदि उपस्थित थे।