उत्तराखंडफीचर्डमनोरंजन

भूपिंदर सिंह भुप्पी ने ‘जोगिया खली बली’ गाकर बांधा समां

फेमस सिंगर भुप्पी के गीतों पर झूमे श्रोता, सीट छोड़ डांस करने पर मजबूर हुए दूनवासी

देहरादून। दा मलंगिया आर्ट्स  के मंच पर सोमवार की शाम सजी गीत संगीत की शानदर महफिल में फेमस सिंगर भूपिंदर सिंह भुप्पी ने अपनी प्रस्तुति दी। “जोगिया खली-बली” फेम सिंगर भूपिंदर सिंह भुप्पी ने अपने गानों से जो माहौल बनाया उसका जादू लोगों के सिर चढ़ कर बोला. भुप्पी ने “मेरा पंजाब और “इश्के दी बीन इस अंदाज में गाया कि लोग झूमने को मजबूर हो गए। इसके अलावा उन्होंने ट्रैक बदलते हुए बॉलीवुड क्लासिकल गानों के साथ अलग अंदाज में भी गायकी का जलवा गाकर समां बांध दिया। दा मलंग आर्ट  प्रांगण के खचाखच भरे पंडाल में भूप्पी की गायकी ने चार चांद लगा दिए। उनके गाने सुनने व देखने-सुनने का क्रेज इतना था कि कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही पंडाल ‘हाउसफुल’ हो गया था। मशहूर सिंगर भूपिंदर सिंह भुप्पी ने तमाम सदाबहार गाने गाए।

भुप्पी स्टेज से बार बार हाथ हिला दर्शकों का शुक्रिया करते रहे। लोगों ने भी खूब एन्जॉय किया। अपनी प्रस्तुति के दौरान उन्होंने “जोगिया खली बली” गाया जिस पर दर्शक झूम उठे। इससे पहले गायिका अंकिता ने अपने गीतों पर दर्शकों को झुमाया। उन्होंने अजीब दास्तां है ये जैसे गीत गाए। देर शाम तक मैदान में बड़ी संख्या में श्रोता पांडाल में डटे रहे। दा मलंग आर्ट शिल्प,व्यंजन और म्यूजिक प्रदर्शनी का श्री गुरु नानक पब्लिक महिला इंटर कॉलेज ग्राउंड रेस कोर्स में आयोजित मेला आयोजित किया जा रहा है। मेला आगामी 14 फरवरी तक  प्रदर्शनी में सुबह दस से रात्रि दस बजे तक अलग अलग कार्यक्रमों का आनंद लेने के साथ ही यहां शिल्प कलाओं की खरीददारी भी की जा सकेगी। इस मौके पर दा मलंग प्रदर्शनी के आयोजक ऋषि कुमार झा, लोकल कॉर्डिनेशन करने वाले सिनमिट कम्युनिकेशंस के डायरेक्टर दलीप सिंधी और राजीव मित्तल सहित कई लोग मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button