उत्तराखंड में स्थापित होंगी 23 खेल अकादमियां; लेगेसी प्लान के ड्राफ्ट में लग सकती है मुहर- राज्य में खेलो के विकास की तरफ अहम कदम।

38वें राष्ट्रीय खेलो की सफलता के बाद, उत्तराखंड सरकार अब राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा कदम उठाने का फैसला लेने जा रहीं हैं। उत्तराखंड के आठ शहरों में 23 खेल अकादमी खुलने जा रही हैं जिसके लिए लेगेसी प्लान का ड्राफ्ट भी तैयार कर लिया गया है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज की कैबिनेट बैठक में लेगेसी प्लान के ड्राफ्ट पर मुहर लगने की संभावना हैं।
इस पूरी योजना पर करीब 33 करोड़ रुपए का खर्चा आने का अनुमान लगाया जा रहा हैं। 38वें राष्ट्रीय खेलों के दौरान देश विदेश से करीब 100 करोड़ रुपए के खेल उपकरण यानी साधन मंगाए गए थे। 23 खेलों की अलग अलग अकादमी बनने से इन उपकरणों का इस्तेमाल सही तरीके से किया जायेगा और इनकी देखभाल भी सुनिश्चित होगी। वहीं 23 खेल अकादमी बनने से न सिर्फ राज्य में खेलों का विकास होगा बल्कि राज्य से सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को तैयार करने का प्रयास भी करा जाएगा।
इस योजना के ड्राफ्ट की समीक्षा खेल मंत्री रेखा आर्या द्वारा पहले ही की जा चुकी है और इसे आखिरी मंजूरी देने के लिए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में प्रस्तुत किया जाएगा और इस योजना को लागू करने की मंजूरी दी जाएगी।
आइए जानते हैं कि किन–किन शहरों में ये अकादमियां खोली जाएंगी। इस योजना के तहत खेल अकादमियां वहीं खोली जाएंगी जहां–जहां राष्ट्रीय खेलों की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया हैं। इनमें शामिल हैं –
देहरादून – महाराणा प्रताप स्टेडियम व परेड ग्राउंड, हरिद्वार, उधमसिंह नगर, रुद्रपुर, पिथौरागढ़, हल्द्वानी – गोलापुर स्टेडियम और अन्य खेल स्थानों पर भी ये अकादमियां स्थापित करी जाएंगी।
इस योजना के तहत शूटिंग, स्विमिंग, जिम्नास्टिक, एथलेटिक्स, तीरंदाजी, मॉडर्न पैंथालॉन, कुश्ती, बॉक्सिंग, फुटबॉल, बैडमिंटन, हैंडबॉल समेत अन्य 23 खेलों की अकादमी बनाने का निर्णय लिया गया है।
सभी अकादमियों का संचालन राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा। खेल विभाग के सूत्रों के अनुसार, इन अकादमियों को संचालित करने में संबंधित खेलों से जुड़ी एसोसिएशन और फेडरेशनों की भी अहम भूमिका रहेगी।
इस योजना के जरिए राज्य के होनहार युवा खिलाड़ियों को उच्च स्तर की खेल सुविधाएं प्रदान करी जाएंगी और उन्हें राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर दिया जाएगा। ये योजना सभी खिलाड़ियों के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती हैं।