प्रेमिका संग मिलकर किया बाप का कत्ल, जान लेते वक्त नहीं कांपे हाथ

उत्तरप्रदेश
राजधानी लखनऊ में सोवार को पुलिस ने युवक की हत्या का खुलासा कर दिया। हकीकत सामने आई तो घरवालों सहित गांव के लोग भी सन्न रह गए। बेटा ही पिता का कातिल निकला। संपत्ति के लालच में प्रेमिका के साथ मिलकर पिता की हत्या कर दी।
घटना निगोहां थाना क्षेत्र के रामपुर गांव की है। गांव निवासी किसान रामू रावत की हत्या के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। रामू की हत्या उन्हीं के बेटे ने संपत्ति के लालच में प्रेमिका के साथ मिलकर की थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर पर चोट पहुंचाकर जलाकर मारने की पुष्टि हुई थी। पुलिस ने आरोपी बेटे धर्मेश और उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है
आरोपी ने महिला से कहा था कि उसके हिस्से में ढ़ाई बीघा जमीन आएगी। धर्मेश ने महिला से विवाह का प्रस्ताव भी रखा था। इसके बाद पिता की हत्या की साजिश रची थी। उल्लेखनीय है कि निगोहां के रामपुर गांव निवासी किसान रामू रावत (44) बृहस्पतिवार शाम घर से खाना लेकर खेत की रखवाली करने के लिए गए थे।
आरोपी ने हत्या की बात कबूल कर ली
शुक्रवार सुबह खेत में बने 30 फीट गहरे बोरवेल के गड्ढे में जला हुआ शव मिला था। शरीर पर कई जगह चोट के निशान मिले थे। रामू की बेटी जूली ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था। संदेह के आधार पर पुलिस ने बेटे समेत कुछ लोगों को हिरासत में लिया था। पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात कबूल कर ली