Crime

बेगूसराय में 25 वर्षीय मानसिक रूप से कमजोर युवती से गैंगरेप, तीन आरोपी गिरफ्तार, वीडियो वायरल कर मचाई सनसनी

बेगूसराय (बिहार): बिहार के बेगूसराय जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां बछवाड़ा थाना क्षेत्र में तीन युवकों ने 25 वर्षीय मानसिक रूप से कमजोर युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। दिल दहला देने वाली बात यह रही कि इस घिनौनी हरकत का वीडियो भी बनाया गया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।

पुलिस के मुताबिक, शनिवार को युवती अपने घर से करीब 200 मीटर दूर शौच के लिए गई थी। तभी गांव के ही तीन युवक उसे बहला-फुसलाकर सुनसान मकई के खेत में ले गए। वहां दो आरोपियों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया, जबकि तीसरे ने पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो करीब सात मिनट लंबा बताया जा रहा है।

घटना का खुलासा तब हुआ जब गांव के कुछ लोगों ने वायरल वीडियो देखा और पीड़िता के पिता को इसकी जानकारी दी। पिता ने जब बेटी से पूछताछ की तो उसने आपबीती सुनाई। इसके बाद रविवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई।

तेघड़ा डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों — 35 वर्षीय रामलाल दास, 45 वर्षीय देवेंद्र साह और भगवानपुर थाना क्षेत्र निवासी प्रदीप कुमार — को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपी पीड़िता के घर से महज 500 मीटर की दूरी पर रहते हैं।

बेगूसराय एसपी मनीष कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को भी जांच में शामिल किया गया है। आरोपी युवकों के खिलाफ सख्त धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

यह घटना न केवल कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाती है, बल्कि समाज में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी गहरी चिंता पैदा करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button