
देहरादून, 4 अक्टूबर: मसूरी विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न सड़कों के निर्माण के लिए वित्तीय स्वीकृति मिलने पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद किया।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद लंबे समय से लंबित अनारवाला–मालसी मोटर मार्ग के पुनर्निर्माण के लिए 3 करोड़ 19 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त जिला पंचायत चंद्रोटी क्षेत्र के अंतर्गत लगभग 4 करोड़ रुपये की लागत से आंतरिक सड़कों का निर्माण कार्य भी शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा।
जोशी ने कहा कि अनारवाला–मालसी मोटर मार्ग के चौड़ीकरण के दौरान सड़क के दोनों ओर विद्युत पोल स्थानांतरित किए गए थे और अन्य कार्य भी हुए थे, जिसके कारण सड़क निर्माण कार्य लंबित था। स्थानीय जनता की मांग को देखते हुए मार्ग पुनर्निर्माण के लिए स्वीकृत राशि मिलने पर उन्होंने मुख्यमंत्री धामी का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद लोक निर्माण विभाग द्वारा मसूरी विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए पैच निर्माण कार्य लगातार जारी है।