स्पोर्ट्स

आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा कप्तान बदलने वाली 3 टीमें – कितनों के नाम आपको याद हैं?

आईपीएल 2025 की तैयारी जोरों पर है। सभी टीमें जमकर अभ्यास कर रही हैं। अब तक खेले गए 17 सीजन में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स सबसे सफल टीमें रही हैं। दोनों ने 5-5 बार खिताब जीता है।

मुंबई ने अपने सभी टाइटल रोहित शर्मा की कप्तानी में जीते, जबकि चेन्नई को पांच बार धोनी ने चैंपियन बनाया। इन टीमों ने अपने कप्तानों पर पूरा भरोसा जताया और लगातार मौके दिए। यही वजह है कि ये टीमें सबसे सफल रही हैं।

कुछ टीमें बार-बार कप्तान बदलती रहीं, लेकिन फिर भी खिताब नहीं जीत पाईं। 2025 सीजन के लिए पंजाब ने श्रेयस अय्यर, केकेआर ने अजिंक्य रहाणे, आरसीबी ने रजत पाटीदार, लखनऊ ने ऋषभ पंत और दिल्ली ने अक्षर पटेल को नया कप्तान बनाया है। आइए जानते हैं वे तीन टीमें जिन्होंने सबसे ज्यादा बार कप्तान बदले।

  1. पंजाब किंग्स

पहले किंग्स इलेवन पंजाब के नाम से जानी जाने वाली टीम अब पंजाब किंग्स कहलाती है। इस टीम ने अब तक 17 अलग-अलग कप्तानों को आजमाया, लेकिन कभी खिताब नहीं जीत पाई। 2025 के लिए श्रेयस अय्यर को नया कप्तान बनाया गया है। देखना होगा कि क्या वे टीम की किस्मत बदल पाते हैं।

  1. दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली की टीम (पहले दिल्ली डेयरडेविल्स) भी आईपीएल की शुरुआत से खेल रही है, लेकिन अब तक एक भी बार चैंपियन नहीं बन सकी। इस टीम ने 15 अलग-अलग कप्तानों को आजमाया है। इस बार अक्षर पटेल को कमान सौंपी गई है।

  1. सनराइजर्स हैदराबाद

सनराइजर्स हैदराबाद 2013 में आईपीएल का हिस्सा बनी। इस टीम ने 2016 में डेविड वॉर्नर की कप्तानी में एक बार खिताब जीता है। 2024 में पैट कमिंस की कप्तानी में टीम फाइनल तक पहुंची। अब तक इस टीम ने 11 कप्तान बदले हैं, लेकिन इस बार फिर से पैट कमिंस पर भरोसा जताया गया है।

मुंबई और चेन्नई ने एक ही कप्तान पर भरोसा जताकर सफलता हासिल की, जबकि कुछ टीमें बार-बार कप्तान बदलने के बाद भी अब तक चैंपियन नहीं बन सकीं। अब देखना होगा कि 2025 में नई कप्तानी से इन टीमों की किस्मत बदलती है या नहीं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button