उत्तराखंडदेहरादून

फेमिना मिस इंडिया उत्तराखंड के सेमीफिनाले में 30 प्रतिभागियों ने दिया ऑडिशन

21 प्रतिभागियों का चयन, फरवरी में होगा ग्रैंड फिनाले

देहरादून: उत्तराखंड की प्रतिभाशाली युवतियों के लिए फेमिना मिस इंडिया बनने का सपना अब और करीब आ गया है। सोमवार को सेंट्रियो मॉल स्थित स्काई लाउंज में आयोजित फेमिना मिस इंडिया उत्तराखंड–2025 के सेमीफिनाले में 30 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिनमें से 21 प्रतिभागियों का चयन किया गया।

अब तक फेमिना मिस इंडिया के ऑडिशन के लिए युवतियों को दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों का रुख करना पड़ता था, लेकिन पहली बार देहरादून में ही ऑडिशन आयोजित किए गए। इससे राज्य की युवतियों को अपने ही शहर में राष्ट्रीय मंच तक पहुँचने का अवसर मिला।

इसके तहत देहरादून में फेमिना मिस इंडिया उत्तराखंड के दो ऑडिशन आयोजित किए गए थे, जिनमें से चयनित 30 प्रतिभागियों ने सेंट्रियो मॉल में आयोजित सेमीफिनाले में भाग लिया। इनमें से 21 प्रतिभागियों को ग्रैंड फिनाले के लिए चुना गया। चयनित प्रतिभागी फरवरी के पहले सप्ताह में होने वाले ग्रैंड फिनाले में भाग लेंगी, जहाँ फेमिना मिस इंडिया उत्तराखंड–2025 की विजेता का चयन किया जाएगा। विजेता को फेमिना मिस इंडिया में सीधे प्रवेश का अवसर मिलेगा।

इस अवसर पर फेमिना मिस इंडिया के डायरेक्टर बेनेट नाथन ने बताया कि सिनमिट कम्युनिकेशंस के पास अब फेमिना मिस इंडिया उत्तराखंड की ऑफिशियल लाइसेंसी है, जिसके तहत उत्तराखंड में ऑडिशन आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसका ग्रैंड फिनाले फरवरी में देहरादून में ही आयोजित किया जाएगा।

सिनमिट कम्युनिकेशंस के डायरेक्टर दलीप सिंधी ने बताया कि वे पिछले 15 वर्षों से फेमिना मिस इंडिया के टैलेंट पार्टनर रहे हैं और अब सिनमिट कम्युनिकेशंस फेमिना मिस इंडिया उत्तराखंड की ऑफिशियल फ्रेंचाइजी के रूप में कार्य कर रही है।

सिनमिट कम्युनिकेशंस के डायरेक्टर राजीव मित्तल ने कहा कि मॉडलिंग और फैशन इंडस्ट्री में रुचि रखने वाली युवतियों को अधिक से अधिक मंच उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

ऑडिशन के दौरान जज की भूमिका में फेमिना मिस इंडिया उत्तराखंड–2022 ऐश्वर्या बिष्ट, मिस इंडिया दीवा यूनिवर्स फाइनलिस्ट–2020 शिवांगी शर्मा और मिसेज उत्तराखंड–2025 रिदम शर्मा मौजूद रहीं।

कार्यक्रम में शो कोऑर्डिनेटर हिमानी रावत, कोऑर्डिनेटर अनन्या भंडारी, प्रोडक्शन मैनेजर राहुल छाबड़ा, ऑफिशियल स्टाइलिस्ट प्रियादिति सिंधी और ऑफिशियल कोरियोग्राफर जैज़ पुष्कर सोनी ने विशेष सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!