उत्तराखंड
माँ बोली इस शुभ घड़ी में मेरे घर राम आए हैं
देहरादून
सोमवार को अयोध्या में श्री राम लला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश-प्रदेश में उत्साह का माहौल रहा।यह दिन इतिहास में महत्वपूर्ण दिन माना जाएगा।इस शुभ दिन में कई घरों में किलकारियां गूंजी,किसी के घर सिया तो किसी के घर राम आये। इस ख़ास दिन बच्चों को जन्म देने वाली माँ खुद को और बच्चे को बहुत ही सौभाग्यशाली मान रही है। कई माँ ने तो अपने बच्चों का नाम सिया व राम रख लिया है क्योंकि उन्होंने राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन अपने बच्चे को जन्म दिया, परिवारों में बहुत ही खुशी का माहौल देखने को मिला। यही सब जानने व देखने के लिए न्यूज़ बुलेटिन की टीम पहुँची दून महिला अस्पताल।