
हरिद्वार – हरिद्वार में देर रात पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के एक एटीएम को गैस कटर से काटकर करीब 25 लाख रुपये लूटने की कोशिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया। हरियाणा से आए दो बदमाशों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उनका एक साथी फरार है जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
मौके पर फैला धुआं और तेज खटपट की आवाज ने खोली साजिश की परतें
यह घटना कनखल क्षेत्र की है, जहां देर रात देशरक्षक चौकी से दादूबाग की ओर गश्त कर रही पुलिस टीम को एक युवक पीएनबी एटीएम के पास से भागता हुआ नजर आया। शक होने पर टीम ने एटीएम की ओर रुख किया। वहां बाहर से शटर बंद था, लेकिन भीतर से कुछ आवाजें आ रही थीं। टीम ने जब ध्यान से सुना, तो अंदर से तेज खटपट की आवाज और धुएं की बू महसूस हुई।
सतर्कता बरतते हुए पुलिस ने शटर को बाहर से लॉक कर दिया और तुरंत फोर्स को बुलाया। फोर्स के पहुंचने पर जैसे ही शटर खोला गया, अंदर दो लोग गैस कटर से एटीएम मशीन को काटते हुए पाए गए। अंदर धुआं फैला हुआ था और मशीन लगभग आधी कट चुकी थी।
हरियाणा के निवासी निकले आरोपी, यूट्यूब से सीखा था एटीएम काटने का तरीका
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कार्तिक राणा (25 वर्ष), निवासी विकासनगर सेक्टर-29, पानीपत और धीरज (28 वर्ष), निवासी राजीव कॉलोनी, हांसी रोड, करनाल के रूप में हुई है। पूछताछ में सामने आया कि उन्होंने एटीएम काटने का तरीका यूट्यूब से सीखा था। उनके पास से गैस कटर समेत अन्य उपकरण बरामद हुए हैं, जो लूट की तैयारी में इस्तेमाल किए जा रहे थे।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों की कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई थी। घटनास्थल के पास खड़ी एक आई-20 कार जब्त कर ली गई है, जो जगजीतपुर ब्रांच के सामने मिली थी।
फरार साथी की तलाश जारी, पुलिस ने शुरू की छानबीन
एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों ने पहले एटीएम की रेकी की थी और योजना बनाकर वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे। उनका एक साथी अभी फरार है, जिसकी पहचान की जा रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस की तत्परता और सतर्कता के चलते एक बड़ी वारदात टल गई।
साथ ही यह भी सवाल खड़ा हुआ है कि इंटरनेट के माध्यम से अपराध के तरीके कैसे आसानी से सीखे जा सकते हैं, जिस पर निगरानी की आवश्यकता है। पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है कि कहीं वे किसी और बड़ी योजना का हिस्सा तो नहीं थे। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।