देहरादून जिले के 41 जनजातीय बाहुल्य गांव होंगे योजनाओं से शत-प्रतिशत आच्छादित
सीडीओ ने किया ‘‘आदि कर्मयोगी मिशन’’ के प्रतीक चिन्ह का अनावरण, अधिकारियों को दिलाई सत्यनिष्ठा की शपथ

देहरादून: जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘‘आदि कर्मयोगी मिशन’’ के तहत शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अभिनव शाह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय अभिमुखीकरण कार्यक्रम (वी.एल.ओ.) आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर, जनपद और विकासखंड स्तरीय मास्टर ट्रेनर के साथ जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने वर्चुअल माध्यम से ‘‘आदि कर्मयोगी मिशन’’ के प्रतीक चिन्ह का अनावरण किया। साथ ही सभी अधिकारियों को इस मिशन को पूर्ण सत्यनिष्ठा से सफल बनाने की शपथ भी दिलाई। उन्होंने निर्देश दिए कि चयनित जनजातीय बाहुल्य गांवों को शत-प्रतिशत सरकारी योजनाओं से आच्छादित किया जाए।
ग्राम्य विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी विक्रम सिंह ने मिशन की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि देहरादून जनपद के 4 विकासखंडों के कुल 41 गांवों को इसमें शामिल किया गया है। इन गांवों में निवास करने वाले समस्त जनजातीय वर्ग के लोगों को केंद्र व राज्य सरकार की समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा।
वहीं, जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल ने बताया कि इस मिशन के अंतर्गत विकासखंड चकराता के 24, कालसी के 12, विकासनगर के 04 और सहसपुर के 01 गांव को शामिल किया गया है। इन गांवों में योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित कर जनजातीय समुदायों के सर्वांगीण विकास का लक्ष्य रखा गया है।