
देहरादून: सिनमिट कम्युनिकेशंस और रीजे इवेंट्स की ओर से पहली बार मिसेज उत्तराखंड-2025 का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के लिए रविवार को 50 से अधिक महिलाएं ऑडिशन देने पहुंची।

रविवार को सेंट्रीयों मॉल स्थित स्काई लाउंज में मिसेज उत्तराखंड-2025 के ऑडिशन हुए। इस दौरान प्रतिभागी महिलाओं ने कंफर्टेबल आउटफिट और हिल्स पहन कर जजेज को अपना इंट्रोडक्शन दिया। साथ ही ये भी बताया कि क्यों वह इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही है और उनके क्या कुछ सपने है। इस मौके पर सिनमिट के डायरेक्टर दलीप सिंधी ने बताया कि पिछले कई वर्षों से मिस उत्तराखंड का सफल आयोजन किया जा रहा है।

महिलाओं की बढ़ती डिमांड और उनके उत्साह को देखते हुए मिसेज उत्तराखंड प्रतियोगिता को शुरू करने का निर्णय लिया गया ।वहीं राजीव मित्तल ने कहा कि इस मंच का उद्देश्य महिलाओं को अपनी प्रतिभा, व्यक्तित्व और आत्मविश्वास को प्रदर्शित करने का एक नया अवसर देना है।
रीजे इवेंट्स की डायरेक्टर ऋतु बहुगुणा ने बताया कि मिसेज उत्तराखंड के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किए गए थे और 100 प्रतिभागियों ने आवेदन किया । जिनको शॉर्टलिस्ट किया गया। उन्होंने बताया कि अलग अलग सब टाइटल्स के बाद ही मिसेज उत्तराखंड 2025 का ग्रैंड फिनाले होगा।