क्राइमघटना

जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले में डॉक्टर सहित 6 टनल वर्कर्स की मौत

जम्मू-कश्मीर

जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकियों ने निहत्थे मजदूरों को निशाना बनाया है. रविवार रात गांदरबल के सोनमर्ग में आतंकियों ने टनल प्रोजेक्ट में काम कर रहे मजदूरों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसमें एक डॉक्टर सहित 7 वर्कर्स की जान चली गई.

जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकियों के कायराना हमले में 7 लोगों की जान चली गई. मरने वालों में एक स्थानीय डॉक्टर और टनल पर काम करने वाले 6 कर्मचारी शामिल हैं. मरने वालों में पांच लोग गैर- स्थानीय हैं, जिनमें 2 अधिकारी वर्ग और 3 श्रमिक वर्ग के हैं.

 

इस अटैक में 5 वर्कर गंभीर रूप से घायल हो गये हैं, जिन्हें इलाज के लिये श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (SKIMS) रेफर किया गया है. हमला गांदरबल जिले के सोनमर्ग हुआ है. हमले के बाद सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

अटैक को अंजाम देने वाले आतंकियों की तलाश की जा रही है. आतंकी हमले में 6 लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई थी और एक ने अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया. जानकारी के मुताबिक आतंकी हमला रात करीब 8.30 बजे हुआ. इस समय सभी कर्मचारी खाना खाने के लिये मेस में जमा हुए थे.

 

मेस में पहुंचे आतंकियों ने की फायरिंग

 

चश्मदीदों का कहना है कि जब वर्कर मेस में खाना खा रहे थे, तभी 3 आतंकी वहां पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इससे पहले की कोई कुछ समझ पाता, आतंकी वारदात को अंजाम देने के बाद वहां से फरार हो गये. आतंकियों की फायरिंग गाड़ियां भी जलकर खाक हो गईं. सूत्रों का कहना ह कि इस हमले को लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने अंजाम दिया है.

 

किस टनल में काम कर रहे थे मजदूर

 

शुरुआती जांच में पता चला कि जिन श्रमिकों पर हमला किया गया है, वे जेड मोड़ सुरंग पर काम कर रही निर्माण टीम का हिस्सा थे. जो मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले की गगनगीर घाटी को सोनमर्ग से जोड़ती है. बता दें कि इस टनल का काम उत्तर प्रदेश की एप्को नामक कंस्ट्रक्शन कंपनी कर रही है.

 

दरअसल, इस टनल को 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है, इसलिये यहां पर जोर-शोर से काम चल रहा था.

 

आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा: अमित शाह

 

जम्मू-कश्मीर के गगनगीर में नागरिकों पर हुआ यह कायरतापूर्ण आतंकी हमला कायरतापूर्ण घृणित कृत्य है. इस जघन्य कृत्य में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें हमारे सुरक्षा बलों की ओर से कठोरतम जवाब का सामना करना पड़ेगा. इस दःख की घड़ी में, मैं मृतकों के परिवारों के प्रति अप संवेदना व्यक्त करता हूं एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.

 

आतंकी हमले में इनकी मौत

 

1. गुरमीत सिंह (गुरदासपुर पंजाब)

 

2. डॉ. शाहनवाज

 

3. अनिल कुमार शुक्ला

 

4. फहीम नजीर

 

5. शशि अबरोल

 

6. मोहम्मद हनीफ

 

7. कलीम

 

टेरर अटैक में ये हुए घायल

 

1. इंदर यादव (35) वर्ष, निवासी बिहार (मजदूर)

 

2. मोहन लाल उम्र (45), निवासी कठुआ (मजदूर)

 

3. मुश्ताक अहमद लोन (25), निवासी प्रेंग

 

4. इश्फाक अहमद भट (30), निवासी सफापोरा

 

5. जगतार सिंह (36), निवासी कठुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button