उत्तराखंडसामाजिक

7 जनवरी को गुरुद्वारा हेमकुन्ड साहिब, ऋषिकेश में लगेगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

देहरादून

गुरुद्वारा हेमकुण्ड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट द्वारा बुधवार, दिनांक 17 जनवरी 2024 को दशम गुरू श्री गुरु गोविन्द सिंह जी महाराज का प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। गुरूपर्व के उपलक्ष में रविवार, दिनांक 07 जनवरी 2024 को गुरुद्वारा परिसर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया जाएगा।

गुरुद्वारा ट्रस्ट की ओर से लगने वाले इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में विभिन्न रोगों के 60 से भी अधिक विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं प्रदान करेंगें। चिकित्सकों के परामर्श अनुसार दवाईयां भी निःशुल्क, ट्रस्ट की ओर से दी जाएंगी। आवश्यकतानुसार मरीजों के टेस्ट व एक्स-रे आदि भी करवाए जाएंगें। इसके अतिरिक्त ब्रेस्ट स्क्रीनिंग की सुविधा एवं अत्याधुनिक मशीन से बच्चेदानी की सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग (काल्पोस्कोपी) की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। जरूरतमंद अपना पंजीकरण दिनांक 2. 3. 4 व 5 जनवरी, प्रातः 10 से सायं 4 बजे तक गुरुद्वारा परिसर में करा सकते हैं। रक्तदान के इच्छुक व्यक्तियों के लिए रक्तदान करने की व्यवस्था भी की जाएगी।

शिविर में डॉ. के.जे.एस. समरवाल, डॉ. कुलदीप दत्ता, डॉ. राज प्रताप सिंह, डॉ. कुमार गौरव शर्मा, डॉ. गोपालजी शर्मा, डॉ. एन.बी. श्रीवास्तव, डॉ. पुनीत त्यागी, डॉ. तरणजीत सिंह, डॉ. सौरभ बंसल, डॉ. सुनिता शर्मा, डॉ. अजीत गैरोला, डॉ. दीपेन्द्र, डॉ. विकास अवस्थी, डॉ. आजम, डॉ. नईम, डॉ. एस.एस. खाम्बे, डॉ. सिद्धार्थ खन्ना, डॉ. हिमांशु अग्रवाल, डॉ. आसिफ खान, डॉ. वंशज राय, डॉ. हिमांशु अरोड़ा, डॉ. नरेन्द्र सिंह जगपांगी, डॉ. कनिका गुप्ता, डॉ. रूपाली त्यागी, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. अश्वनी कंडारी, डॉ. विमल दीक्षित, डॉ. मुकेश ढ़ांडा, डॉ. सचिन रस्तोगी, डॉ. गिग्गल रस्तोगी, डॉ. एकता कौर, डॉ. पारूल गर्ग, डॉ. प्रवीन जिंदल, डॉ. हरीश कोहली, डॉ. विनीत त्यागी, डॉ. आकाश, डॉ. चेतन गिरोती, डॉ. सुमिता प्रभाकर, डॉ. पूजा, डॉ. प्रियंका गोयल, डॉ. ऐश्वर्या विनोद, डॉ. महेश कुड़ियाल, डॉ. शशेन्द्र सक्सेना, डॉ. ए.पी.एस. औलख, डॉ. ब्रिजेश तिवारी, डॉ. कंवलदीप सिंह, डॉ. अपूर्व जैन, डॉ. अविनाश जुत्शी, डॉ. कुश ऐरॉन डॉ. श्वेता मित्तल, डॉ. परविन्दर सिंह, डॉ. धृति धवन, डॉ. श्रीदेवी, डॉ. विनय जुत्शी, डॉ. अमनदीप सिंह, डॉ. कर्नल जे.एस. राना, डॉ. निशा सिंघला, डॉ. हरीशुप्रीत कौर, आदि अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे। इनके अलावा ऋषिकेश से निर्मल आश्रम आई० इंस्टिटीयूट. ज्योति स्कूल एवं भरत मंदिर स्कूल के एन.सी.सी. कैडेट्स ने भी इस शिविर में अपना योगदान करेंगे।

गुरुद्वारा ट्रस्ट की ओर से गुरुपर्व की हार्दिक बधाई एवं आने वाले नववर्ष के लिए शुभकामनाएं देते हुए समस्त क्षेत्रवासियों से आग्रह है कि बुचवार, दिनांक 17 जनवरी 2024 को श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व पर ऋषिकेश, लक्ष्मण झूला रोड़ स्थित गुरुद्वारा श्री हेमकुण्ट साहिब परिसर में सपरिवार शामिल होकर गुरूघर का आशीर्वाद प्राप्त करें तथा लंगर प्रसाद ग्रहण करें। जरूरतमंद व्यक्ति निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाम अवश्य उठाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button