Triple Murder case: बेटा ही निकला माँ- बाप और बहन का कातिल, गला रेत कर की थी हत्या

दिल्ली के ट्रिपल मर्डर केस में पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. उसने पूछताछ में बताया कि पिता उसे पढ़ाई के लिए डांटते रहे थे, लेकिन उसका मन पढ़ाई में नहीं लगता था. कुछ दिनों पहले ही उन्होंने घर के बाहर कई लोगों के सामने उसे डांटा और पीटा था. हाल ही में उसे पता चला कि पिता अपनी प्रॉपर्टी मेरी बहन को देना चाहते थे, जिसकी वजह से मैंने गुस्से में आकर ये कदम उठाया।
Delhi Triple Murder: दिल्ली के नेब सराय इलाके में बेटे ने ही अपने माता-पिता और बहन की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. पहले तो उसने कहानी सुनाई कि वो मॉर्निंग वॉक पर गया था, उसी दौरान किसी ने घर में घुसकर वारदात को अंजाम दे दिया, लेकिन पुलिस ने जब आस-पास लगे सीसीटीवी खंगाले तो सामने आया कि कोई घर में घुसा ही नहीं था. इसके अलावा न तो किसी ने घर के मैन गेट पर लगा तोड़ा और न ही ताले से किसी तरह की छेड़छाड़ हुई. बस ताले की बात को लेकर पुलिस को बेटे (अर्जुन) पर शक हुआ और जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया.