मनोरंजन
उत्तराखंड एसोसिएशन ऑफ सिंगापुर की ओर से कौथिग का आयोजन
सिंगापुर
रविवार को उत्तराखंड एसोसिएशन ऑफ सिंगापुर की ओर से कौथिग 2023 का आयोजन पेरुमल हॉल में किया गया।
कार्यक्रम में अमित खरे (गढ़वाली गायक),इन्द्र आर्य (कुमाऊँनी गायक),मीना राणा (लोक गायिका),सतेन्द्र सिंह (रिधमिस्ट),विनोद चौहान(संगीतकार),विजयबिष्ट( औकटोपैड) ने आलौकिक प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में समां बांध दिया। इस मौके पर उत्तराखंड के लिए विशेष कार्य करने को लेकर एसोसिएशन के सचिव सुनील थपलियाल को देव भूमि गौरव अवार्ड से नवाजा गया तो वहीं माउंटेनियर सविता कंसवाल को भी उनकी डेथ के बाद उत्तराखंड अवार्ड दिया गया।सुनील थपलियाल ने बताया कि सविता का ये अवार्ड उनके परिजनों को गांव जाकर दिया जाएगा।