
देहरादून
तेल कंपनी के अधिकारियों को दूरभाष पर सूचित करने पर उनका रवैया असहयोगात्मक रहने पर तत्काल उक्त नोजल से पेट्रोल की सेल को रोक दिया गया l बाद में तेल कंपनी के अधिकारी भी मौके पर बुलाया गया l उनके द्वारा बारिश अधिक होने से एथनॉल रिएक्शन के कारण पानी की शिकायत होने की संभावना को व्यक्त की जाएगी l टैंक की सफाई करवाने के अतिरिक्त अन्य कार्यवाही की जाने के निर्देश दिए गए ll आज की कार्यवाही में विभूति जुयाल पूर्ति निरीक्षक ऋषिकेश उपस्थित रहे l जुयाल द्वारा बताया गया तेल कंपनी से कार्यवाही कर रिपोर्ट ली जा रही है l सेल को उक्त नोजल से रोक दिया गया है और सैंपल आदि लेने की कार्यवाही भी लाई जाएगी l इस संबध में विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रहा है तदनुसार ही विभागीय कार्यवाही अमल जायेगी l इसके अतिरिक्त विभूति जुयाल पूर्ति निरीक्षक ऋषिकेश द्वारा पंप में उपस्थित प्रतिनिधि रमोला को निर्देशित किया गया कि जिन भी गाड़ियों में ऐसे मिश्रित पेट्रोल निर्गत हुआ है ऐसे वाहनों को दुरुस्त करते हुए तेल तत्काल बदला जाए l