
देहरादून
शनिवार को शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी एवं शिक्षा निदेशक (अकादमिक) वेदना गबर्याल के मार्गदर्शन में SCERT, मध्यम शिक्षा निदेशालय, बेसिक शिक्षा निदेशालय की समस्त महिला अधिकारियों एवं कर्मचारियो द्वारा हर्षोउल्लास से तीज मनाई गयी। जिसमें विभिन्न प्रकार के खेल तम्बोला एवं रैम्प वाकिंग, नृत्य गायन प्रतियोगिता में सभी ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जिसमें संयुक्त निदेशक आशा रानी पैन्यूली , शिक्षा अधिकारी पल्लवी जैन, प्रक्वता अनुज्ञा पैन्यूली, गंगा घुघत्याल आदि को बिहार शिक्षा निदेशक द्वारा पारितोषिक दिया गया। तीज क्वीन सीमा जोनसारी को वेदना गबर्याल शिक्षा निदेशक अकादमीक, एवं अधिकारी द्वारा ताज एवं सैश पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक आशा रानी पैन्यूली, उपनिदेशक किरन बहुखंडी ,अनिता दिवेदी, खण्ड शिक्षा अधिकारी पल्लवी जैन, हेमलता गौड़, विनीता, पूजा, SCERT को समस्त महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया l